
डिग्गी में डूबने से विवाहिता की मौत






बीकानेर। रात को खाना खाकर सोई सुबह उठे तो डिग्गी में मिला शव
बीकानेर। जिले के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता ने पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के भाई प्रेमसिंह ने खाजूवाला पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 6 बीडी बी खान ईंट उद्योग की है। भाई ने रिपोर्ट में बताया कि 4 नवंबर की रात को उसकी बहन परमजीत कौर पत्नी जगसीर अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोयी थी। लेकिन सुबह परिवार के लोग उठे तो परमजीत नहीं मिली। इधर-उधर ढूंढा तो उसका शव पानी की डिग्गी में मिला। शव को बाहर निकाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


