
जहर खाने से विवाहिता की मौत, पिता का आरोप- ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे तंग-परेशान







खुलासा न्यूज बीकानेर। जहर खाने से विवाहिता की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के पिता ने दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान करने का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामला जसरासर थाना क्षेत्र के कुचौर अगुणी का है। पुलिस के अनुसार अलाय हाल श्रीबालाजी निवासी रामेश्वरलाल पुत्र रामप्रताप बिश्नोई ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि पवन पुत्र नरसीराम, कविता पुत्री नरसीराम व बादुदेवी पत्नी नरसीराम द्वारा उसकी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान किया, जिसके कारण उसकी पुत्री ने जहर खा लिया। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


