ससुराल से पीहर आई विवाहिता की मौत

ससुराल से पीहर आई विवाहिता की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत ससुराल से पीहर आई एक विवाहिता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह महिला जहरीले पदार्थ के संपर्क में आ गई थी। बेनीसर निवासी गणपतराम जाट ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित गांव दुलचासर की रोही में रहते है। उसकी बहन पूजा जिसका विवाह करीब 7 वर्ष पहले 23-3-2014 को डालचंद पुत्र नोरंगराम गोदारा निवासी राजलवाड़ा सरदारशहर के साथ हुआ था और वह करीब दस माह से हमारे साथ ही दुलचासर रोही में रह रही थी। बुधवार रात सभी खाना खाकर सो गए व सुबह सभी जाग गए और करीब सात बजे पूजा को जगाने गए तो उसे बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पाया। पूजा को तुरन्त दुलचासर अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। सेरूणा थाने में मृतका के भाई गणपतराम ने मर्ग दर्ज करवाई है जिसकी जांच एसडीएम करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |