Gold Silver

घर के कमरे में फंदा लगा कर विवाहिता ने की आत्महत्या

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरदारशहर के गांव बरलाजसर (बरडासर) पीहर आई एक विवाहिता ने शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार सुलोचना चारण की चार वर्ष पहले रेवाड़ी के विकास चारण से शादी हुई थी। सुलोचना 6 माह से पीहर में ही थी। शनिवार को सुलोचना ने घर के कमरे में फंदा लगा लिया। घटना के समय उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। डीएसपी शर्मा ने बताया कि विवाहिता की पति व सास से अनबन चल रही थी। विवाहिता के पास मिले सुसाइड नोट में भी उसने ससुराल के लोगों पर प्रताडि़त व मारपीट का आरोप लगाया है। उसमें लिखा कि पति सहित ससुराल के लोगों को सजा दें। विवाहिता के पिता किशनदान चारण व सुसाइड नोट के आधार पर पति विकास सहित सास व देवर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

Join Whatsapp 26