विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या






नोखा। उपखंड के रासीसर गांव के तालनिया बास में एक विवाहिता ने अपने ससुराल में घर पर बने ऊपरी छत पर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । नोखा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोनू पत्नी सुभाष विश्नोई (22) की शादी तीन साल पहले हुई बताई जिसने मौत को गले लगा लिया अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है मृतक की बॉडी को नोखा के मोर्चरी में रखवाया गया है जहां आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।


