
विवाहिता ने किया सुसाइड का प्रयास, गंभीर हालत में बीकानेर रेफ़र, तीन साल पहले हुई थी शादी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र की विवाहिता ने घरेलू परेशानी के चलते जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजन विवाहिता को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया।
अस्पताल में भर्ती विवाहिता राजबाला (23) ने बताया कि वह हरियाणा की रहने वाली है। तीन साल पहले उसकी शादी दूधवाखारा के जयभारत के साथ हुई थी। उसका जेठ विजय शराबी किस्म का व्यक्ति है, जो आए दिन शराब के नशे में परेशान कर प्रताड़ित करता है। इसके अलावा घरेलू परेशानी के चलते उसने चूहे मारने के जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे गंभीर हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। वहीं, हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर रेफर किया गया है। इस संबंध में दूधवाखारा थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां ने बताया कि विवाहिता को बीकानेर रेफर किया गया है। मगर परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।


