
विवाहिता के साथ मारपीट की, जांच शुरू






खुलासा न्यूज लोकेश बोहरा।बीकानेर. विवाहिता के साथ मारपीट करने और अभद्रता करते हुए लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में प्रार्थिया ने गजु सुथार ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 जुलाई की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ अभद्रत की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जब प्रार्थिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ थाप.मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसके पास से करीब चार हजार रूपए और चांदी की अंगूठी भी ले गया । प्रार्थिया ने बताया कि इस दोरान आरोपी ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


