
विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट और तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में सर्वोदय बस्ती ओड़ो का मोहल्ले की रहने वाली शोभा ने अपने पति प्रताप,जेठ कमल किशोर,काका ससुर बबुलाल,मोडाराम,सुखदेव व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सर्वोदय बस्ती ओडो का बास में 22 सितम्बर की रात को साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष ने मेरी मम्मी, बेटी, बहन, भाई व ड्राइवर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने घर में बंद कर दिया और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


