
विवाहिता पर अपने ही पति की हत्या करने का लगा आरोप






विवाहिता पर अपने ही पति की हत्या करने का लगा आरोप
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता पर अपने ही पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। दरअसल, ससुर ने अपनी पुत्रवधू पर आरोप लगाते हुए पांच जनों के खिलाफ श्रीकोलायत थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकोलायत के नजदीक स्थित मढ़ गांव की रोही निवासी फूसाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र सोनाराम उर्फ सोहन की हत्या कर दी गई। आरोप लगाया है कि पुत्रवधू व उसके पांच अन्य साथियों ने उसके पुत्र की हत्या कर शव को पानी की टंकी के पास फेंक गए तथा साथ में आभूषण, मोटर साइकिल, कागजात व बच्चों को भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


