पुरानी गिन्नाणी में विवाहिता को मारी ईंट

पुरानी गिन्नाणी में विवाहिता को मारी ईंट

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुरानी गिनानी में रिश्‍तेदार पड़ोसी भिड़े, परस्‍पर मामले दर्ज, पुरानी गिनानी में रिश्‍तेदार पड़ोसी आपस में रंजिशवश आपस भिड़ गए। सदर थाना पुलिस ने ईंट मारकर एक विवाहिता का सिर फोडऩे व महिला के परिजनों को पीटने के आरोप में पुरानी गिनानी में माताजी के मंदिर के सामने के निवासी लक्षमण सिंह, हनुमान सिंह पुत्र लक्षमण सिंह तथा दुर्गा पुत्री लक्षमण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुरानी गिनानी निवासी 40 वर्षीय परिवादिया जमुना देवी राजपूत पत्‍नी मूल सिंह ने गुरुवार देर रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गुरुवार दोपहर 3.15 बजे उसके सिर पर ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। परिवादिया के अनुसार जब उसके पुत्र ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसके पुत्र व पति को भी पीटा।
दूसरी ओर परस्‍पर दर्ज इस मामले में पुरानी गिनानी निवासी परिवादिया दुर्गा ने गुरुवार रात को दर्ज मामले में घर में जबरन घुसकर उससे छेडख़ानी करने, बीच बचाव में आये भाई हनुमान सिंह को पीटने के आरोप में पडौसी मूल सिंह, मोहन सिंह पुत्र मूल सिंह, योगेन्‍द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र मूल सिंह, जमना देवी पत्‍नी मूल सिंह, आशाकंवर पुत्री मूल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसआई हनुवंत सिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |