
विवाह स्पेशल: बीकालाल पर मिलेगा शादी समारोह के लिए विशेष मिठाई पैकेज





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शादी समारोह पर दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाई में क्या-क्या स्वीट फूड आइटम्स दिए जा सकते हैं इसके लिए पंचशती सर्किल सादुलगंज स्तिथ बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट लेकर आया है विशेष मिठाई पैकेज जिसमे बंगाली मिठाईया, स्पेशल काजू कतली, रसगुल्ला,राजभोग, ड्राई फ्रूट ट्रे, गिफ्ट पैकेजिंग आदि। बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के निदेशक करुण बंसल ने बताया कि हम अपने ब्रांड बीकालाल के जरिये आने वाले वैवाहिक कार्यकर्मो में दी जाने वाली मिठाई बॉक्स, गिफ्ट हमपेर्स पर विशेष दरों पर उपलब्ध रहेगा।


