विवाह पंजीयन एवं वैवाहिक अनुबंध साबित नहीं, न्यायलय ने विवाह का अनुष्ठापन नहीं मानकर याचिका खारिज की

विवाह पंजीयन एवं वैवाहिक अनुबंध साबित नहीं, न्यायलय ने विवाह का अनुष्ठापन नहीं मानकर याचिका खारिज की

खुलासा न्यूज बीकानेर। न्यायाधीश परिवारिक न्यायलय संख्या.02 बीकानेर के पीठासीन अधिकारी बरकत अली (जिला न्यायधीश संवर्ग) ने निर्णय सुनाते हुए प्रार्थी रामकिशन राजपुरोहित पुत्र रामप्रकाश राजपुरोहित निवासी गली नं.19, रामपुरा बस्ती लालगढ़, बीकानेर द्वारा प्रस्तुत याचिका अन्र्तगत धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम में विवाह पजीयंन एवं वैवाहिक अनुबन्ध को नासाबित करार देते हुए विवाह का अनुष्ठापन नहीं मान कर रामकिशन की याचिका खारिज की। संक्षेप में प्रकरण के तथ्य इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकिशन ने अप्रार्थीया सारिका पुत्री नन्दकिशोर थानवी निवासी प्रेमनिवास लालीबाई बगेची के आगे नत्थूसर गटे बीकानेर के विरूद्व पारिवारिक न्यायलय में धर आबाद करने हेतु विवाह प्रमाण-पत्र व वैवाहिक अनुबंध के आधार पर उक्त याचिका प्रस्तुत की। जिस पर अप्रार्थी या सारिका थानवी ने न्यायमित्र गोपाल लाल हर्ष एवं निमिषा शर्मा को पैरवी हेतु नियुक्त किया। प्रार्थी रामकिशन न्यायालय के समक्ष सारिका थानवी के साथ विवाह प्रमाण-पत्र एवं वैवाहिक अनुबंध को साबित करने में विफल रहा तथा प्रार्थी रामकिशन सारिका थानवी के साथ बतौर पति-पत्नी के रूप में साथ रहना भी साबित नहीं कर पाया। न्यायमित्र गोपाल लाल हर्ष ने यह स्पष्ट किया कि प्रार्थी रामकिशन न्यायालय के समक्ष तथाकथित विावह को अनुष्ठापित जिसमें रीति-रिवाज व कर्मकाण्ड़ो के अनुसार साबित करने में असफल रहा। पारिवारिक न्यायालय सं.02 द्वारा अपने समक्ष गहनता व सूक्ष्मता से पत्रावली में परीक्षण करवाया तथा सम्पूर्ण परीक्षण के उपरान्त न्यायलय द्वारा प्रार्थी रामकिशन व अप्रार्थी या सारिका थानवी को पति-पत्नी के रूप में साथ रहना साबित नहीं माना और ना ही विवाह पम्राण-पत्र व विवाह एग्रीमैन्ट को साबित माना तथा न्यायलय द्वारा अपने निर्णय में रामकिशन की सारिका के विरूद्व प्रस्तुत याचिका अन्तर्गत धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम बाबत् दाम्पत्य अधिकारों की पुर्न स्थापना अस्वीकार कर खारिज फरमायी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |