Gold Silver

कोरोना मुक्त से अब चंद कदम दूर मरूनगरी

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव अब लगातार कम होता नजर आ रहा है। जिसक ा अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह से आ रही जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही है। शुक्रवार देर रात व शनिवार दोपहर बाद आई रिपोर्टों के नेेगेटिव आने के बाद अब रविवार दोपहर बाद आई रिपोर्ट भी नेगेटिव ही रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद 39 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार दोपहर बाद आई 58 रिपोर्ट भी नेगेटिव रही। सप्ताह भर से नेगेटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है। किन्तु जिले के मुखिया कुमारपाल गौतम और चिकित्साधिकारी लगातार आमजन से अपने घरों में रहने की ही अपील कर रहे है ताकि कोरोना के संक्रमण का साया बीकानेर पर दुबारा न पड़े।

Join Whatsapp 26