
आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे बाजार, अलर्ट पर होगा ब्लैकआउट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के तीन उपजे तनाव के बीच शनिवार को दोनों देशों की तरफ से सीजफायर का ऐलान हो चुका है। दोनों देशों ने 12 मई को मीटिंग रखी गई है, जिसमें फैसला लिया जाएगा। वहीं, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि सरकार के आगामी आदेशों तक पूर्व में जारी आदेश लागू रहेंगे, जिनकी पालना करनी है। यानि अभी बाजार बंद रहेंगे। साथ ही ब्लैकआउट को लेकर कलेक्टर ने कहा कि अभी कोई अलर्ट नहीं है, जब अलर्ट होगा तो ब्लैकआउट की पालना करनी होगा।
दरअसल,सरकार की जारी आदेशों की अभी पालना करनी होगी। क्योंकि 12 तारीख को दोनों देशों के बीच मीटिंग होगी। इस मीटिंग में क्या नतीजा निकलेगा, उसके हिसाब से सरकार आगे का फैसला लेगी।


