
ग्रहण के सूतक काल में बीकानेर शहर के बाजार बंद रहे, काल होगी गोवर्धन पूजा , मंदिरों के पट भी बंद रहे






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सूर्य ग्रहण का सूतक शुरू होने के कारण मंगलवार को बीकानेर शहर के बाजार बंद रहे। शहर के व्यापारियों ने सूर्यग्रहण के सूतक काल में अपनी मर्जी से ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। इसके साथ ही मंदिरों के पट भी बंद रहे। सूर्यग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा भी बुधवार को होगी।
अब ग्रहण शुद्ध हो गया है , अपनी मर्जी के अनुसार अनाज, दूध और जल आदि का दान कर सकते हैं।


