सहमति के बाद खुल सकते है मार्केट-कटले,प्रशासन के साथ वार्ता सम्पन्न

सहमति के बाद खुल सकते है मार्केट-कटले,प्रशासन के साथ वार्ता सम्पन्न

बीकानेर। कोरोना के कारण पिछले लगभग 2 माह से बंद पड़े बीकानेर के कटले-मार्केट खुलने की राह आसान होती नजर आ रही है। जिसके चलते मार्केट-कटले में स्थित दुकानदारों में से आधे दुकानदार एक दिन और आधे अगले दिन खोलने पर सहमति बन सकती है। इसको लेकर व्यापारियों की जिला कलक्टर के साथ आज बैठक हुई है। जिसमें मार्केट-कटले खोलने पर लगभग सहमति बन गई है। जिला प्रशासन ने मार्केट-कटलों के दुकानदारों को एक प्लॉन बनाकर देने को कहा है। जिसमें कौन कौनसा दुकानदार कब कब दुकान खोलेगा। उसके बाद ही अंतिम रूप से इनको खोलने का निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब रहे कि शनिवार को भी जिला प्रशासन की एक बैठक हुई। जिसमें पूर्व निर्धारित तकमीना तैयार नहीं होने के कारण अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। लेकिन अब व्यापारियों ने एक राय होकर कटले-मार्केट में एक दिन छोड़कर एक दिन दुकान खोलने पर राजी हो गये है। जिसको लेकर आज शाम तक अंतिम निर्णय हो जाएगा।
वर्जन
जिला प्रशासन के साथ एक बैठक आज हुई है। जिसमें प्रशासन की ओर से प्रतिदिन आधी दुकानें खोलने का प्रस्ताव आया है। जिसको लेकर व्यापारी आपस में तय कर रहे है कि कौन किस दिन दुकान खुलेगा। इसका एक प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौपने के बाद ही अंतिम निर्णय हो पाएगा। साथ ही व्यापारियों ने भी जिला प्रशासन को आश्वस्त कर दिया कि सरकारी एडवायजरी की अनुपालना निश्चित तौर पर करवाई जाएगी।
जुगल राठी,अध्यक्ष बीकानेर व्यापार उद्योग  मंडल

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |