बाजार में भीड़,बैंको के आगे कतार

बाजार में भीड़,बैंको के आगे कतार

कड़ी धूप में महिलाएं करती है अपनी बारी का इंतजार
बैंको के आगे नही पीने के पानी और छाया की व्यवस्था
खुलासा नापासर। कस्बे में गुरुवार को मुख्य बाजार में सुबह एक दो घण्टे भीड़ रही,कॉन्स्टेबल लक्ष्मण ने दुकानदारो व ग्राहकों को तय दूरी का पालन करने की हिदायत दी,ग्रामीण बैंक के आगे समूह में खड़ी महिला पुरुषो की पर्याप्त दूरी पर लाइन बनवाई, ग्रामीण बैंक सहित एसबीआई बैंक के आगे भी कड़ी धूप में महिलाओं की लम्बी लाइन नजर आई,जन-धन योजना के तहत व भामाशाह पेंशन लेने महिलाओ की भीड़ उमड़ती है, बैंक शाखाओं के आगे छाया-पानी की व्यवस्था नही होने से भीषण गर्मी में धूप के अंदर लाइन में खड़े रहकर  अपनी बारी का इन्तजार करना भारी पड़ रहा है, बैंक वाले ग्राहकों को सामाजिक दूरी और मास्क का पालन करने के लिये तो सख्ती दिखा रहे है मगर ग्राहकों की सुविधा के लिए छाया-पानी की व्यवस्था नही करने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |