[t4b-ticker]

मार्च इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ, डोटासरा बोले- बीकानेर संभाग के लोगों को मिलेगा फायदा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मार्च इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से आमजन को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधायें मिलेंगी। इस सेंटर के माध्यम से संभाग व जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आमजन यदि भगवान के बाद में किसी को मानता है तो वह चिकित्सकों और चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोग हैं। रविवार को सादुलगंज स्थित मार्च इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, भंवर लाल पुजारी, महेंद्र गहलोत, यशपाल गहलोत, लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर, गोपाल गहलोत, पूनम माचरा, किसनाराम सियाग, सुनीता गौड, सुमित कोचर, जियाउर रहमान आरिफ़, डाइग्नोस्टिक सेन्टर संचालक विजय सिंह मूण्ड, डॉ.कृष्णवीर सिंह चैधरी, डॉ. बी एल स्वामी आदि मंचस्थ थे।

Join Whatsapp