
लूणकरनसर में मैराथन दौड़ व रक्तदान शिविर कल, बॉक्सर विजेंदर सिंह पहुंचे बीकानेर, प्रेस से हुए रूबरू, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार को बलिदान दिवस पर लूणकरनसर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में मैराथन दौड़ व रक्तदान शिविर होगा। इस कार्यक्रम के लिए बॉक्सर विजेन्दर पहुंचे है। यहां बीकानेर में सर्किट हाऊस में विजेंदर सिंह प्रेस से रूबरू हुए। उन्होंने कहा की भारत में बॉक्सिंग में अच्छा भविष्य है।
यदि सरकार सुविधाओं में और विस्तार करे तो खिलाडी और अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। वही उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार भी खिलाडिय़ों के लिए काम कर रही है लेकिन अभी और बहुत करने की आवश्यकता है। विजेंद्र सिंह कल लूणकरणसर में भगत सिंह की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर आयोजित मेराथन में भी भाग लगे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विजयपाल बेनीवाल भी बॉक्सर विजेन्दर के साथ मौजूद रहें।
मैराथन दौड़ में विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
कार्यक्रम संयोजक विजयपाल बेनीवाल ने बताया कि मैराथन दौड़ में प्रथम आने वाले को 11 हजार,द्धितीय आने वाले को 5100 और तृतीय पुरस्कार के रूप में 3100 रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा।


