Gold Silver

बीकानेर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मकसूद ने जयपुर में मंत्रियों को अवगत कराया

खुलासा न्यूज बीकानेर। पूर्व महापौर नगर विकास न्याय अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद मंगलवार को बीकानेर की जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, अल्पसंख्यक मंत्री साले मोहम्मद,और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले और लिखित में ज्ञापन दिया हाजी मकसूद अहमद ने मांग की बीकानेर में पूर्व अशोक गहलोत कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में मेरे द्वारा जब मैं नगर विकास न्यास का अध्यक्ष था तब अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की जमीन शिव वैली में स्वीकृत राज्य सरकार से करवा ली गई थी लेकिन भाजपा की सरकार ने आते ही रोक लगा दी थी इसलिए उस जमीन को पुन: स्वीकृति देकर बहाल किया जाये। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए मेडिकल कॉलेज के पुलिया के पास वक्फ बोर्ड द्वारा कमेटी द्वारा स्वीकृत नगर विकास न्यास द्वारा 25 लाख रुपए का निर्माण कार्य मुस्लिम मुसाफिर खाने के लिए मेरे द्वारा शुरू किया गया था जो 80 प्रतिशत कार्य पूर्णहो चुका था,इस कार्य को भी आजतक पूर्ण नहीं किया गया है उस मुसाफिर खाने को जिला कलेक्टर द्वारा तुरंत चालू करवाया जाए ताकि बीकानेर के ग्रामीण अल्पसंख्यक वर्ग के लोग जो अस्पताल में रोगी के साथ जो आते हैं उनको सुविधा मिल सके। उच्च राज्य शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से कहा कि बीकानेर में एक मात्र गल्र्स कॉलेज है जिसमें उर्दू विषय खोलने की मांग की गई। साले मोहम्मद जी को राजस्थान मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा देने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस मौके पर साले मोहम्मद जी का शोल ,साफा, व गुलदस्ता भेंट कर, सैयद पीर गुलाम किबरीया साहब दरगाह खादिम सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष अजमेर दरगाह ,पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमैन मौलाना फजले हक व हाजी मकसूद अहमद ने स्वागत किया। भंवर सिंह जी भाटी और शाले मोहम्मद ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp 26