बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर

बीकानेर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल स्थित दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 21 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस कारण बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ आंशिक रूप से रद्द या अन्य मार्गों से चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले गाड़ी की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

बीकानेर से जुड़ी रद्द रेल सेवाओं में बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (आज से 27 जुलाई तक), दिल्ली सराय-बीकानेर (21 से 29 जुलाई तक), बीकानेर-दिल्ली सराय (26 जुलाई को रद्द), दिल्ली सराय-बीकानेर (25 और 27 जुलाई को रद्द), बीकानेर-दिल्ली सराय (21 से 28 जुलाई तक आंशिक रद्द, दिल्ली कैंट तक ही चलेगी), दिल्ली सराय-बीकानेर (21 से 28 जुलाई तक आंशिक रद्द, दिल्ली कैंट से शुरू होगी), दिल्ली सराय-बीकानेर (21 से 28 जुलाई तक आंशिक रद्द, शकूर बस्ती से चलेगी), बीकानेर-दिल्ली सराय (20 से 27 जुलाई तक आंशिक रद्द, शकूर बस्ती तक ही चलेगी), बीकानेर-हावड़ा (24 जुलाई को परिवर्तित मार्ग पटेल नगर–दयाबस्ती–दिल्ली किशनगंज–दिल्ली होकर चलेगी)

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |