ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें को किया गया रद्द,इनके समय में हुआ परिवर्तन, देखे खबर

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें को किया गया रद्द,इनके समय में हुआ परिवर्तन, देखे खबर

ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें को किया गया रद्द,इनके समय में हुआ परिवर्तन, देखे खबर

खुलासा न्यूज़। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के पिण्डवाडा-बनास स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 744 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 23.05.24 व 24.05.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 24.05.24 व 25.05.24 को रद्द रहेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 24.05.24 को जोधपुर-मारवाड़ जं. के स्टेषनों के मध्य 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.05.24 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |