Gold Silver

शहर के कई होटलों व स्पा, कैफे बन रहे है देह व्यापार के प्रमुख केन्द्र

बीकानेर। धर्म नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले बीकानेर शहर में अब अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। शहर का काला सच सामने आया है। जहां मेगा हाइवे की कई होटलों समेत शहर के मसाज पार्लर और कैफे में देह व्यापार जैसे घिनौन काम होते है युवतियां पार्लरों में मसाज की आड़ में देह का व्यापार करती है वहीं होटलों में युवक-युवतियां बिना पहचान बताए कमरे में ठहर रहे हैं। दूसरे राज्यों से यहां मसाज पार्लर और होटलों में रहती है जहां यह जिस्मफिरोशी का धंधा होता है?
यह सर्विस चार्ज है। जानकारी ऐसी मिली है कि बीटूबी (लडक़ी नग्न अवस्था में बॉडी टू बॉडी मसाज) के 2 हजार रुपए और (फुल सर्विस) शारीरिक संबंध के 3 हजार रुपए चार्ज होतें है । रुपए पहले देने पड़ते है क्योकि हर समय इनको पुलिस आने का डर रहता है।
शहर में एक या दो नहीं पिछले कुछ ही समय में आधा दर्जन के करीब मसाज पार्लर संचालित हो रहे हैं। कुछ में मसाज की आड़ में देह व्यापार हो रहा है। शहर में बढ़ रहे इस चलन को लेकर प्रबुद्धजन भी चिंतित है। लोगों का कहना है किधर्म नगरी के रूप में अपनी पहचान बना रहे इस शहर में यह अनैतिक गतिविधियां शहर की साख खराब कर रही है।
कई होटलों में होता है देह व्यापार
स्थानीय आईडी पर लड़कियों को होटल ले जाकर देहशोषण करते है। गौरतलब है कि शहर की कई होटलों में दूसरे राज्यों की लड़कियां रहती है, जबकि नियमानुसार बगैर पहचान दस्तावेजों के होटल में कमरे की बुकिंग नहीं की जा सकती। लेकिन सभी नियमों को ताक में रखकर यह कार्य हो रहा है।
आज तक पुलिस ने किसी भी मसाज पार्लरों में जांच नहीं कि
स्थानीय पुलिस की लापरवाही इतनी है कि आज तक किसी भी मसाज पार्लर में जाकर उनके यहां मसाज करने वाली लड़कियों के बारे में यह जानकारी नहीं ली कि वो कहां से आई है और क्या सच में मसाज की जाती है या इसकी आड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा चलता है।

Join Whatsapp 26