
बीकानेर में इस जगह निर्माण सामग्री उतारने को लेकर की मारपीट






बीकानेर में इस जगह निर्माण सामग्री उतारने को लेकर की मारपीट
बीकानेर। घर पर आकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के सीताराम गेट के सामने गली में पीएसडी भवन के सामने आज सुबह की है। इस सम्बंध में रामचन्द्र पुत्र मिंडादास स्वामी ने ओमप्रकाश पुत्र मिंडादास, ललित किशोर पुत्र ओमप्रकाश, सुलोचना पत्नी ओमप्रकाश, एकता पत्नी ललित किशोर, अर्जुन स्वामी व 2-3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने घर में मरम्मत के लिए निर्माण सामग्री डलवा रहा था। इसी दौरान आरोपी हाथों में डांग, सरिया, चौसंगी लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित सुलोचना ने उसकी पत्नी पर चौसंगी से वार किया। जिससे उसकी पत्नी की चोटें आयी और नीचे गिर गयी। जिसके बाद आरोपी चले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


