एक ही छत्त के नीचे होंगे कई आयोजन,किशोर फिएस्टा 26 से

एक ही छत्त के नीचे होंगे कई आयोजन,किशोर फिएस्टा 26 से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के किशोर मंडल द्वारा 26 दिसंबर को किशोर फिएस्टा 2.0 का आयोजन तेरापंथ भवन गंगाशहर में सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा। तेरापंथ किशोर मंडल संयोजक कुलदीप छाजेड़ ने बताया कि इस विशेष मेले में सारा आयोजन और प्रबंधन किशोर साथियों की अलग-अलग टीम बनाकर किया जा रहा है। सहसंयोजक दीपेश बैद ने बताया कि मेले में गेम्स, फूड जोन, लकी ड्रॉ, सेल्फी प्वाइंट ट्रेडिंग स्टॉल, प्रतियोगिताएं, जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव आदि ढ़ेर सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे। तेयुप मंत्री देवेंद्र डागा ने कहा कि इस मेले में स्टॉल बुक करने के लिए आप 7568163404 या 9610527380 पर संपर्क कर सकते है। तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि इस अनोखे मेले में निर्धारित शुल्क देकर कोई भी प्रवेश ले सकता है व रचनात्मक कार्यक्रमों में परिवार सहित सहभागी बन सकता है। किशोर मंडल की पूरी टीम इन कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने में लगी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |