Gold Silver

विश्व टीबी दिवस पर टीबी जागरूकता और नशा मुक्ति जागरूकता हेतु हुए कई आयोजन

विश्व टीबी दिवस पर टीबी जागरूकता और नशा मुक्ति जागरूकता हेतु हुए कई आयोजन

खुलासा न्यूज़। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर बीकानेर जिले में टीबी जागरूकता हेतु कई आयोजन हुए। टीबी दिवस पर जिला क्षय निवारण केंद्र से ई रिक्शा रैली का आयोजन हुआ। ई रिक्शा रैली के माध्यम से टीबी की संक्रामक्त की जानकारी ऑडियो द्वारा दी जाएगी।
इसी क्रम में जिला क्षय निवारण केंद्र और दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान से जिले के गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज और बीकानेर नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग विद्यार्थियों को टीबी रोग और नशे के दुष्परिणामों की बारे में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने टीबी रोग की संक्रामक्ता,टेस्ट,उपचार आदि की विस्तृत जानकारी दी।
पी एम डी टी कोर्डिनेटर रामधन पंवार ने एमडीआर टीबी की जानकारी दी।
टीबी पर्यवेक्षक कमल सिंगारिया ने निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी।
ट्रस्ट के सचिव रामकिशोर सियोल ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति और दुष्परिणामों की जानकारी दी।
सी पी एल आई के परियोजना समन्वयक मुकेश सियोल ने युवाओं को नशे से दूर रहने और आदर्श समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया।
सिगरेट,गुटखा,शराब,विभिन्न ड्रग्स, डोडा पोस्त आदि के सेवन से बचने हेतु प्रेरित किया।
युवाओं के प्रयास से ही नशा मुक्त समाज बनेगा।
जिला पीपीएम समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की जिले के टीबी ब्लॉक्स कोलायत, लूणकरणसर,खाजूवाला,श्रीडूंगरगढ़,नोखा में टीबी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुए।
क्षय रोगियों को निक्ष्य मित्रो द्वारा पोषण किट वितरित किए गए।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है।
इसकी जांच और इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में नि:शुल्क किया जाता है।
बीकानेर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मयूरेश वर्मा और गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ ने टीबी क्लिनिक टीम का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26