अवधूत संत पूर्णानंद की पुण्यतिथि पर अनेक आयोजन

अवधूत संत पूर्णानंद की पुण्यतिथि पर अनेक आयोजन

20 मार्च से शुरू होंगे कार्यक्रम
गंगाशहर। अवधूत संत पूर्णानंद की 54 वी पुण्यतिथि पर मुरली मनोहर मैदान स्थित बंसीलाल राठी की बगीची भीनासर में सात दिवसीय महोत्सव 20 मार्च से शुरू होगा। केरोना वायरस के प्रति सरकारी नीति एवं सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध महोत्सव आयोजन समिति ने इस बार कुछ कार्यक्रमों को संक्षिप्त कर दिया है । महोत्सव आयोजन समिति के गौरी शंकर सारड़ा ने बताया कि महोत्सव के दौरान रोजाना सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक नित्य पूजन एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम होगा। उसके बाद दोपहर एवं रात्रि में सामूहिक संकीर्तन के कार्यक्रम होंगे। महोत्सव के दौरान 20 से 26 मार्च तक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती करणी कथा का वाचन करेगी। साध्वी पिछले लंबे समय से गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना के लिए सक्रिय हैं करणी कथा का समय दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगा रात्रि में 10:00 से 12:00 तक भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें स्थानी कलाकार अपनी भक्ति रचनाएं प्रस्तुत करेंगे 25 मार्च को पूरी रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा ।इसमें जाने-माने गायक अजय सिंह बीकानेरी भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का समापन 26 मार्च को होगा इस दिन महाआरती एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा। सारड़ा ने बताया कि सरकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस बार महोत्सव में पिछले वर्षों की तुलना में कार्यक्रमों को संक्षिप्त कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की असुविधा ना हो। केरोना वायरस के चलते महोत्सव स्थल पर समिति के सदस्यों की सोमवार को एक बैठक हुई इसमें सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए महोत्सव के दौरान सब ने अपने सुझाव दिए। महोत्सव समिति की ओर से आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में रामनारायण राठी,जमुनादास सारड़ा ,गौरीशंकर सारड़ा ,लालचंद गहलोत, तोता राम नाई,श्रीराम सुथार,इंदर प्रजापत, पपु सारड़ा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |