सिंथेसिस के मानवेंद्र संपूर्ण भारत में 98 वे नंबर पर

सिंथेसिस के मानवेंद्र संपूर्ण भारत में 98 वे नंबर पर

बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान के घोषित परिणाम में संस्थान के मानवेंद्र सिंह दागुड़ ने ऑल इंडिया में 98 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता शिव नारायण सरकारी कर्मचारी व माता नीलम लांबा गृहणी है। इसी प्रकार राघवेंद्र सिंह ने 214 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता मान सिंह राठौड़ रेल्वे पुलिस में व माता विनोद कँवर गृहणी है। दोनों विधार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन व अपनी कड़ी मेहनत को दिया। आप सभी को विदित रहे कि इस साल से आईसीएआर के एडमिशन सीयूईटी की सीबीटी परीक्षा में आये पर्सेन्टाइल अंकों के आधार पर हो रहे हैं। इसके अलावा इंस्टीट्यूट के 25 विधार्थियों ने यहाँ सफलता प्राप्त की है। अन्य उच्च रैंक वाले विद्यार्थियों में नव्या शर्मा और सुमन कुमावत प्रमुख है। अब 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक प्रथम राउण्ड की काऊंसलिंग आनलाइन मोड में आयोजित होगी। जिसके द्वारा एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, हार्टीकल्चर, डेयरी टैक्नोलॉजी आदि ब्रांचेज में बीएससी हेतु एडमिशन होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |