
बीकानेर: घोड़े के अस्तबल में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस पहुंची मोके पर




बीकानेर: घोड़े के अस्तबल में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस पहुंची मोके पर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पंडित धर्मकांटे के सामने स्थित सरकारी पुरानी बिल्डिंग में मिला है, जहां घोड़े के अस्तबल में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यक्ति देर रात वहीं सोया हुआ था और सोते समय ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे। मौके पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान की एंबुलेंस पहुंची। सेवादारों ने पुलिस की मौजूदगी में तत्परता दिखाते हुए शव को उठाया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।




