
मनोज को बनाया पीआरओ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के युवा नेता और टीम राहुल गांधी के सिपाही मनोज सारण को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अनुसंसा पर भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण में प्रदेश निर्वाचन अधिकारी के पद पर प्रमोट कर गुजरात प्रदेश का प्रभार दिया गया है। सारण राजस्थान से पहले व्यक्ति है जिनको कांग्रेस पार्टी ने पीआरओ के पद की जिम्मेदारी दी है । इससे पूर्व सारण पार्टी की तरफ से देश के लगभग 16 राज्यो में अलग अलग पदों पर संगठन को अपनी सेवाएं दे चुके है ।मनोज सारण के पीआरओ बनाये जाने पर प्रदेश और जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए एक जमीनी कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है ।


