[t4b-ticker]

मन्नत ने एमजीएसयू को पहली बार दिलाया ताइक्वांडो में पदक

बीकानेर। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैम्पियशिप में बीकानेर के मन्नत अरोरा ने कांस्य पदक हासिल किया है। एमजीएसयू के इस खिलाड़ी ने 68 किलो भार वर्ग में 7 प्रतिभागियों को धूल चटाते हुए 4 फाइट नॉक आउट जीती। मन्नत ने अपनी सफलता का श्रेय कोच शिवकुमार व माता डिम्पल अरोरा को दिया है। गौरतलब रहे कि 13 से 15 मार्च तक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विवि ने पहली बार पदक जीता है। सोमवार को मन्नत के बीकानेर आगमन पर वीरेन्द्र योगी,नेहांश जैन,भारत गांधी,सचिन कुमार सहित साथी खिलाडिय़ों ने स्वागत किया।

Join Whatsapp