मनीष सोनी बने लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष

मनीष सोनी बने लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष

बीकानेर. प्रांत 3233 ई.1 के लायंस क्लब बीकानेर कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह लायंस क्लब बीकानेर परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह प्रांत पाल प्रथम लॉयन ओ पी गगड़ व स्पेशल गेस्ट के रूप में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपने विचार रखे और क्लब के सदस्यों को बधाई दी। रीजन 7 ग्लोरी लिली के रीजन चेयरपर्सन लॉयन उमेश थानवीएशपथग्रहण अधिकारी पूर्व प्रांत पाल लॉयन प्रभा सिंगी ने लॉयन सदस्यों को पद की शपथ दिलाई । क्लब के पूर्व अध्यक्ष लॉयन अशोक बंसल ने बताया कि समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन मनीष सोनी, सचिव लॉयन डॉ हरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष लॉयन ऊषा बंसल को शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन. मनीष सोनी ने आगामी सेवा कार्य करने पर जोर दिया और इसी क्रम में क्लब द्वारा अंध विद्यालय में बच्चों को भोजन खिलाया गया। समारोह के दौरान लॉयन रामदेव राठी, राकेश जाजू, गिरिराज सिंगी, बलदेव मूंदड़ा, राजेश मीठा, बंसी गहलोत, मधु खत्री चांद राठी, बबीता जाजु, सरला सिंगी, बजरंग सोनी, सुनील रामावत, मनीष गगंल, मनोज तिवारी, सुरेश खत्री, आनंद पेड़ीवाल, बाबूलाल सांखला, आशीष राठी, जतिन आश्वा, हरि बागड़ी, अलका राठी, डॉ गुरजीत कौर, रजनी कालरा, अजय व्यास, रीजन 7 के सभी कल्बों की पीएचटी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |