कौन बनेगा करोड़पति में बीकानेर के मनीष ने जीते एक लाख

कौन बनेगा करोड़पति में बीकानेर के मनीष ने जीते एक लाख

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के युवा उद्यमी मनीष कुमार भाटी ने ऑन लाइन कौन बनेगा करोड़ पति क्विज में एक लाख रुपए का ईनाम प्राप्त किये है।पुराने बस स्टेण्ड के पास टोटल गिफ्ट एंड ईमान हाउस के संचालक ने ऑन लाइन सही प्रश्नों के उत्तर देकर यह विजय हासिल की। हर दिन लखपति की इस क्विज में देश के विभिन्न स्थानों के नौ अन्य लोगों को भी एक-एक लाख रुपएकी पुरस्कार मिला। पुरस्कार मिलने पर राजेन्द्र भाटी, अशोक भाटी, हरि किशन, करण, गोपाल सांखला, आत्माराम भाटी, जसवंत कच्छावा, नरेन्द्र, भागीरथ, विष्णु गहलोत, विकास तंवर, दाउ लाल, अर्जुन भाटी, राजेन्द्र गहलोत, शुभम सांखला, सुमित भाटी, लक्षित भाटी, प्रीतिम सांखला, शुभम विजय शर्मा, भरत चूरा, व नमन नाहटा आदि ने बधाई दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |