
बीकानेर- घर में घुसकर विवाहिता के साथ किया बलात्कार का प्रयास फिर मंगलसूत्र छीन ले गया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ बलात्कार का प्रयास करने और उसके साथ मारपीट करने और उसका मंगलसूत्र छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बंगलानगर में एफसीआई गोदाम के पीछे की निवासी एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में भंवर लखेसर नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता ने गुरुवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी भंवर लखेसर ने बुधवार 26 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 11.30 बजे के दौरान उसके घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास किया। पीटा और मंगलसूत्र छीन कर ले गया। परिवादिया के अनुसार बुधवार सुबह वह अपने घर में सफाई कर रही थी।
इसी दौरान आरोपी उसके घर के अंदर घुस गया। आरोपी ने घर में पहले से मौजूद उसके सफ के साथी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में आरोपी बलातर की नियत से परिवादिया के उपर चढ गया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराआों में मामला दर्जकर लिया गया है। जांच सब इन्सपेक्?टर महेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।


