
बीकानेर के लिये मंगल का दिन भी रहा मंगलदायी





बीकानेर। कोरोना की जंग लड़ रहे चिकित्सकीय स्टाफ के लिये मंगलवार का दिन भी मंगलदायी रहा। जब दोपहर व देर शाम को आई रिपोर्ट सुकुन देने वाली रही। इन रिपोर्टो में न केवल सभी रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। बल्कि पॉजिटिव रोगी भी तदुरूस्त हुए। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दो बार आई रिपोर्ट में करीब 40 रिपोर्ट नेगेटिव रही। वही 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। इनमें दो मरीज बीकानेर और एक चूरू का मरीज शामिल है। इस प्रकार कुल 31 मरीज अब तक ठीक हो चुके है। डॉ मीणा के अनुसार अब सुपर स्पेशलिटी सेन्टर में सात उपाचाराधी मरीज है। जिनमे पांच बीकानेर के और दो चूरू के मरीज है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



