
प्रशासन के सकारात्मक आश्वासन के बाद माने भाटी, दिनभर चले घटनाक्रम में जानें क्या हुआ






खुलासा न्यूज बीकानेर। पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी शनिवार को बिजली समस्या को लेकर कोलायत थाना परिवार में अपने समर्थकों के साथ पड़ाव डाला। भाटी के सख्त रवैया के चलते मामला मामला लंबा खिंचता गया और दिनभर चले पड़ाव के बाद शाम होते-होते सकारात्मक वार्ता के बाद पड़ाव समाप्त हुआ। लगभग पांच घंटे कोलायत मुख्यालय पर जाजम लगाकर बैठे भाटी पुलिस-प्रशासन का स्पष्टीकरण मिलने के बाद शाम को इस चेतावनी के साथ रवाना हुए कि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द फिर आएंगे। इस बार आश्वासन से नहीं उठेंगे। फैसला करके ही दम लेंगे। दरअसल, करीब पांच घंटे तक थाने के बाहर समर्थकों के साथ बैठे भाटी ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि प्रशासन अपनी मनमर्जी चला रहा है, ऐसा नही चलेगा। घोटे वाले बजरंग बली ओर 36 कौम के लोग जो यहां बैठे है वही मेरी ताकत है। प्रशासन व पुलिस ने क्षेत्र को मच्छी बाज़ार बना दिया। सरेआम लूट मचा रखी है और सुनने वाला कोई नही। बिजली विसंगतियों के लिए जब पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चक्काजाम किया जा रहा था तो पुलिस ने गडिय़ाला में मेरे समर्थकों पर झूठा मामला दर्ज क्यो किया। यह कैसा राज है जहां इस लोकतांत्रिक देश मे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात भी नही रख सकते। जब अंगुली की है तो इतने कमजोर भी नहीं कि दब जाएं। मेरे ऊपर बजरंगबली का आशीर्वाद है और आमजन के सहयोग। जो सोशल मीडिया के एक आह्वान पर यहां पहुंचे है। दोपहर बाद से ही कई बार पुलिस अधिकारी बातचीत का प्रस्ताव देकर धरना हटाने का आग्रह करते रहे लेकिन भाटी टस से मस नही हुए। साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ भाटी का धरना शाम साढ़े चार बजे खत्म हुआ, जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो परिवाद दिए है उनकी जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गडिय़ाला में दर्ज हुए मुकदमें में जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी। वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी प्यारेलाल और सीओ अरविंद बिश्नोई की जगह दूसरे पुलिस अधिकारियों को भेजा गया।
यह थी प्रमुख मांगे
-शुक्रवार को गडिय़ाला में चक्काजाम कर रहे समर्थकों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे को वापस लो।
-शनिवार को बिना परमिशन व जानकारी के बड़ी संख्या में गडिय़ाला ग्रामीणों के घर मे घुसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाही करो।
-बिजली, सानिवि, आईजीएनपी विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाही करो।
एसपी के निर्देश पर बनी कमेटी
एसपी के निर्देश पर तीन एसएचओ की कमेटी वार्ता के लिए बनाई गई जिसमे बीछवाल एसएचओ महेंद्र शर्मा, लूणकरणसर एसएचओ चंद्रभान सिंह भाटी व गजनेर एसएचओ धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।


