
कृषि जिंसों पर टैक्स के विरोध में मंडियां बंद,कामकाज प्रभावित,देखे विडियो





बीकानेर। किसान कल्याण फीस के तौर पर सभी कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त पर दो फीसदी टैक्स लगाने के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर मंडियों में गुरूवार को दूसरे दिन असर दिखने लगा। दूसरे दिन भी गंगानगर रोड स्थित मंडी व अन्य मंडियों में कारोबार नहीं हुआ। मंडी बंद होने से किसानों का माल नहीं तुल पाया। मंडी में कारोबार बंद होने का असर लॉकडाउन में आमजन पर भी पड़ेगा। लॉकडाउन की वजह से पहले से ही रिटेल दामों में बढ़ोतरी हुई है वहीं अब मंडियों के बंद होने से आम लोगों को सामान और महंगे दामों में मिलेगा। बीकानेर अनाज मंडी के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया ने बताया कि कृषि जिंसों के खरीद फरोख्त में दो प्रतिशत किसान कल्याण का टैक्स लगाने के विरोध में पांच दिन तक व्यापार बंद रहेगा। यह सेस गलत तरीके से लगाया है। इसे वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। सरकार का यह निर्णय राज्य के खाद्य व्यापारियों को व्यापारविहीन कर देगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने किसान कल्याण कोष का गठन किया है तो उसके फंड का अर्जन भी उसे अपने स्त्रोत से करना चाहिए।
https://youtu.be/Eq9fvWwv6QQ

