[t4b-ticker]

बीकानेर पूर्व विधानसभा के मंडल अध्यक्ष घोषित, 11 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति

बीकानेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बीकानेर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अनुशंसा पर बीकानेर जिला कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 11 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है जिसमें गंगाशहर से संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की ये हैं नए मंडल अध्यक्ष
गंगाशहर- कन्हैयालाल सैन, खतूरिया कॉलोनी-अब्दुल समतार कोहरी, जेएनवी कॉलोनी- शांतिलाल मेघवाल, तिलक नगर- सुरेन्द्रसिंह, रामपुरा- राजन प्रकाश जनागल, पवनपुरी- अजय हरदूनिया, बान्द्रा बास-जाकिर हुसैन, फड़बाजार – नवनीत कौर, रानीसर बास-दिनेश भाटी, तीर्थंभ- मनीष गौड़, गांधी कॉलोनी-अविनाशसिंह । सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष आगामी 5 दिनो में अपनी कार्यकारिणी जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठन महासचिव को प्रेषित करेंगे

Join Whatsapp