[t4b-ticker]

मनन नर्सिंग क़रियर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ नि:शुल्क डेमो कक्षा कल से

मनन नर्सिंग क़रियर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ नि:शुल्क डेमो कक्षा कल से
बीकानेर। बीकानेर मुक्तप्रसाद नगर में स्थित सामुदायिक भवन के सामने आज मनन नर्सिंग केरियर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ हुआ संचालक पंकज रामावत ने बताया कि वर्तमान में मनन नर्सिंग केरियर इंस्टीट्यूट नर्सिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम देने वाले संस्थानों में से एक है। उन्होंने बताया कि कल यानी मंगलवार से नए विद्यार्थियों के लिए निशुल्क डेमो कक्षा शुरू होने जा रही है इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए 77409-62875 व 80055-04541 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp