गाड़ी खरीदने गए व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपए छीने, मामला दर्ज

गाड़ी खरीदने गए व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपए छीने, मामला दर्ज

 

श्रीडूंगरगढ़. गाड़ी खरीदने गए व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपए छीनने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार दुलनाथ पुत्र जैसनाथ सिद्ध निवासी ऊंटालड़ सांडवा हाल राजीव नगर गंगाशहर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह गत डेढ़ दो माह से रामचंद्र उर्फ रामा पिलानियां पुत्र अमराराम निवासी सिजगुरू नोखा को जानता है। उसे कोई पुरानी गाड़ी खरीदनी थी और रामचंद्र से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी बहन के ससुराल कल्याणसर पुराना में एक गाड़ी बिकाऊ है। तब वह 6 लाख रुपए नकदी लेकर उसके साथ उसकी बहन के ससुराल आ गया। दोनों कल्याणसर पुराना पहुंचे, तो उसने कहा कि गाड़ी कहीं बाहर गई है, जो सुबह तक आएगी। अगले दिन 8 नवबंर को रामनिवास पुत्र कानाराम निवासी कल्याणसर पुराना गाड़ी लेकर आया। रामचंद्र के भांजे रामनिवास व मामराज पुत्र बीरबल राम भी वहां मौजूद थे। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की ओर कपड़े फाड़कर छह लाख रुपए व मोबाइल छीन लिया। रामचंद्र ने उसे धमकाया कि उस पर पहले ही दो मर्डर के केस चल रहें है। उसे भी मार दूंगा तो कुछ नहीं बिगड़ेगा, जिससे वह डर गया और अपने गांव चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |