
बीकानेर: मजदूरी कर लौट रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर, सिर और जबड़े में गंभीर चोटें, पीबीएम रेफर





बीकानेर: मजदूरी कर लौट रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर, सिर और जबड़े में गंभीर चोटें, पीबीएम रेफर
बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां मजदूरी कर घर लौट रहे व्यक्ति को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पूगल पुलिस थाने में अनिता पत्नी अशोक ओड़, निवासी हरियाणा हाल पूगल, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति अशोक ओड़, जो कि चिनाई का कार्य करता है, 19 अक्टूबर की शाम को काम खत्म कर घर लौट रहा था।
रास्ते में जब वह चक 16.500 डीडीडी में कोजाराम ओड़ की ढाणी के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही हीरा डिलक्स बाइक को मांगीलाल नायक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक ओड़ उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर, हाथ, जबड़े और दांतों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के ग्रामीणों ने घायल अशोक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम अस्पताल, बीकानेर रेफर किया गया।
प्रार्थिया ने बताया कि वह अकेली होने के कारण पति के इलाज में व्यस्त रही, जिस वजह से मुकदमा दर्ज कराने में देरी हुई। उसने यह भी बताया कि हादसे के बाद से पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसकी याददाश्त कमजोर हो गई है।




