
किराये के मकान में व्यक्ति ने लगाई फांसी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करणी औद्योगिक क्षेत्र की है। जहां पर मजूदरी करने वाले व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सम्बंध में मृतक के भतीजे बिहार निवासी रूपेश कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसके चाचा अंकन कुमार करणी क्षेत्र में मजदूरी करता था। 8 अक्टूबर को उसने अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवादी के अनुसार चाचा शराब का आदी था और मानसिक रूप से बीमार था।


