
बीकानेर: मंदिर के पास अचेत अवस्था में मिला व्यक्ति और हो गयी मौत




बीकानेर: मंदिर के पास अचेत अवस्था में मिला व्यक्ति और हो गयी मौत
बीकानेर। जेएनवीसी क्षेत्र में एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में मिलने और बाद में उसकी मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना हेमू सर्किल रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास 9 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है।
इस संबंध में अंकुर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी के अनुसार उसे सूचना मिली कि उसका रिश्तेदार राजकुमार शर्मा हेमू सर्किल पर अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और 108 एंबुलेंस की मदद से राजकुमार शर्मा को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




