
बीकानेर: स्प्रे करते समय तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत




बीकानेर: स्प्रे करते समय तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में घर में बने पशुओं के छपरे में स्प्रे करते समय एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे कालूराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता भेराराम 15 जनवरी की सुबह पशु बांधने वाले छपरे में कीटनाशक स्प्रे कर रहे थे। स्प्रे के दौरान कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे। परिजन उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल, बीकानेर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 21 जनवरी को भेराराम की मौत हो गई। मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



