
सांप काटने से व्यक्ति की मौत,गायें चराने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने जांच शुरू




सांप काटने से व्यक्ति की मौत,गायें चराने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने जांच शुरू की
बीकानेर जिले के लूणकरनसर क्षेत्र में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना मकड़ासर की रोही में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि मकड़ासर निवासी गोविन्दराम कुम्हार ने पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार उनके चाचा परताराम कुम्हार 11 दिसंबर को सुबह करीब 8 बजे रोही में गायें चराने गए थे।शाम 7-8 बजे तक परताराम घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खेतों में उन्हें परताराम बेहोशी की हालत में मिले। आशंका है कि उन्हें किसी जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजनों ने तुरंत परताराम को लूणकरनसर के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।




