
पशु आ जाने से गिरे व्यक्ति की मौत,10 दिनों तक किया था संघर्ष





खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्कूटी से गिरकर घायल हो जाने वाले व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में मृतक के बेटे शिवराम निवासी पेमासर ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना गांव पेमासर में 2 नवम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके 50 वर्षीय पिता मूलचंद पुत्र शिवराम स्कूटी पर पेमासर की तरफ आते समय गांव के पास पशु आगे आ जाने के कारण गिर गए। जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आयी। जिनको अस्पताल मेंं भर्ती करवाया गया। जहां पर करीब 10 दिनों के संघर्ष के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


