ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी पुलिस - Khulasa Online ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी पुलिस - Khulasa Online

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

चूरू चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में घुमांदा गांव के पास मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली, जब ट्रैकमैन ट्रैक की जांच कर रहाथा। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना से एएसआई गिरधारीलाल सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अज्ञात व्यक्ति के शव को जालान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।एएसआई गिरधारीलाल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात रतनगढ़-चूरू ट्रैक पर घुमान्दा से करीब एक किलोमीटर दूर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रैकमैन जब पटरियों की जांच कर रहा था। उस दौरान घटना का पता चला, जिस पर ट्रैकमैन ने सामने से आ रही मालगाड़ी को रुकवाकर ट्रेन के गार्ड को घटना से अवगत करवाया। जिस पर गार्ड ने घटना की सूचनास्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुलिस को घटना से अवगत करवाया। मामला सिविल पुलिस का होने के कारण जीआरपी ने थाने में घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस मौकेपर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26