
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। थाने के हैड कांस्टेबल मदन ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल मदन ने बताया कि बीकानेर से चलकर अवध आसाम ट्रेन रात 10 बजे मलखीसर पहुंची। तभी खेत से लौट रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से मिले मोबाइल से मृतक की पहचान मलखीसर के कुलदीप बिश्नोई के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। घटना के चलते करीब 1 घंटे तक ट्रेन रुकी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को हॉस्पिटल भिजवाया। उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |