
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से हेमासर के बीच डेमो ट्रेन बीकानेर-रतनगढ़ के नीचे आने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल पहुंचा कर मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है व परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।


