
काम करते समय मशीन की चपेट में आने व्यक्ति की मौत, शरीर से अलग हो गई गर्दन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। वूलन मिल में काम करते समय मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार क्षेत्र की है। जहां पर वूलन मिल में काम करते समय 60 वर्षीय भंवरसिंह मशीन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की गर्दन मशीन की चपेट में आ जाने से अलग हो गयी और मौके पर मौत हो गयी। जिसके चलते मशीन और मृतक का पुरा शरीर खून से लाल हो गया। मृतक की पहचान भंवरसिंह पुत्र रामसिंह के रूप में हुई है।


